नयी दिल्ली: सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर ज्यादा निगरानी रखने का निर्णय किया है. दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर गोली चलने एवं प्रदर्शनकारियों के घुस आने की हालिया घटनाओं को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए खुफिया सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा.
दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस, सीआईएसएफ, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों तथा दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों की बैठक में यह तय किया गया कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर संदिग्ध गतिविधियों के बारे में ज्यादा खुफिया सूचनाएं साझा की जायेंगी. साथ ही ऐसे स्टेशनों के प्रवेश स्थल पर बिना हथियार वाले सुरक्षा कर्मियों की त्वरित तैनाती की जायेगी.
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल नोडल एजेंसी है. उसने केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहा है कि मेट्रो की सुरक्षा में तैनाती के लिए उसे 3805 अतिरिक्त कर्मचारी प्रदान किये जायें.