संबलपुर/जमशेदपुरः ओड़िशा के संबलपुर जिले के हीराकुंड जलाशय में नाव दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गयी. 40 से अधिक लापता बताये जा रहे हैं. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के कोहलीघोघर पिकनिक स्थल के पास रविवार शाम हुई है. जानकारी के अनुसार, संबलपुर लायंस क्लब की ओर से पिकनिक का आयोजन किया गया था. बताया जाता है कि रांची के कुछ लोगों के रिश्तेदार भी गये थे. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
वापसी पर हुई दुर्घटना : जानकारी के अनुसार, सुबह में लोग पिकनिक स्थल पर पहुंचे थे. शाम को वहां से नाव से लौट रहे थे. वापस लौटने के लिए अंतिम नाव होने के कारण बड़ी संख्या में लोग उसमें सवार हो गये. बताया जाता है कि नाव पर 150 लोगों के अलावा बाइक और अन्य सामान भी लाद लिये गये थे. थोड़ी दूर जाने के बाद ही नाव पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव के निचले हिस्से से पानी घुसने लगा.
इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग छलांग लगाने लगे. इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गयी. वोट में जीवन रक्षक जैकेट भी उपलब्ध नहीं था. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताया है और बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया है.
रांची के कुछ व्यवसायियों के रिश्तेदार भी गये थे
खबर है कि रांची के कुछ व्यवसायियों के रिश्तेदार भी पिकनिक में शामिल होने हीराकुंड जलाशय गये थे. घटना में बाद से रांची में परिजन परेशान हैं. देर रात तक संपर्क की कोशिश में जुटे रहे. पर कोई ठोस सूचना नहीं मिल पा रही थी. परिजनों का मोबाइल फोन नहीं लग रहा था.
11 की शिनाख्त, सभी संबलपुर के : गुरमीत सिंह, तानिया शर्मा, अंशु नेवटिया, संपत, सीमा अग्रवाल, संतोष कुमार, प्रदीप शर्मा, हरित अग्रवाल, टूसा अग्रवाल, अनीता सिंह, पूर्वी शर्मा व अन्य.