नयी दिल्ली : गुजरात के एक होम्योपैथी कॉलेज को मंजूरी देने की एवज में 20 लाख रुपये की कथित रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई ने आज केंद्रीय होम्योपैथी परिषद :सीसीएच: के अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह और संदिग्ध बिचौलिये हरिशंकर झा को गिरफ्तार किया. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुजरात में एक होम्योपैथी कॉलेज की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए केंद्र सरकार के तहत काम करने वाली वैधानिक संस्था सीसीएच से मंजूरी की जरुरत है.
सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर डॉ. सिंह के बिचौलिये के तौर पर काम करने वाले हरिशंकर झा ने कॉलेज को मंजूरी देने के लिए 20 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. महिपालपुर में एक होटल चलाने वाले हरिशंकर झा को यहां हवाला चैनलों के जरिए 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान हरिशंकर झा ने सारी चीजें बता दी और अधिकारियों को यह भी बताया कि रिश्वत डॉ. सिंह के लिए ली जा रही थी.
सीबीआई ने डॉ. सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को यहां पटियाला हाउस में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया.