हिसार : हिसार से करीब 10 किलोमीटर दूर लुदास गांव में दो मोटरसाइकिलों के टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने आज बताया कि महाबीर, ताराचंद और लीलू राम मोटरसाइकिल पर सवार होकर कल सेक्टर 14 से कीर्तन गांव जा रहे थे. वे जब यहां लुदास सड़क पर एचएयू नहर के निकट पहुंचे तो उनका वाहन सामने से आ रही एक और मोटरसाइकिल से टकरा गया.
दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति की पहचान साही राम के रुप में की गई है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए सभी चार लोगों को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तारा चंद, महाबीर और साही राम को मृत घोषित कर दिया. लीलू राम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.