नयी दिल्ली:लोकसभा चुनावों को लेकर कराये गये इंडिया टुडे-सी वोटर के एक सर्वे में उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी की जबरदस्त लहर के बावजूद भाजपा को सीटों के रूप में इसका बड़ा फायदा न होने का दावा किया गया है. इस सर्वे में एनडीए को देशभर में 33 सीटों का फायदा बताया जा रहा है. सर्वे के मुताबिक एनडीए को 202 से 222 सीटें मिल सकती हैं. यूपीए को 99 से 119 सीटें मिलने का अनुमान है और अन्य को 212 से 232 सीटें मिल सकती हैं.
यूपी में भाजपा को 30 सीटें
सर्वे के मुताबिक अगर अभी चुनाव होते हैं तो यूपी में भाजपा को 80 में से 30 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे में 48 फीसदी लोगों ने मोदी को पसंदीदा पीएम उम्मीदवार बताया है. वहीं कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 21 से 4 सीटों पर सिमट कर रह जायेगी. बसपा को फायदा सर्वे उत्तर प्रदेश में बसपा को 4 सीटों का फायदा होता बता रहा है और उसकी सीटें 20 से बढ़ कर 24 हो जायेंगी. वहीं समाजवादी पार्टी को 3 सीटों का मामूली नुकसान बताया गया है. सपा की सीटों की संख्या 23 से 20 होने का अनुमान जताया गया है.
मोदी सबसे ज्यादा लोकप्रिय
इस सर्वे में नरेंद्र मोदी को पीएम पद के लिए राहुल गांधी, मुलायम सिंह और मायावती से कहीं ज्यादा लोकप्रिय बताया गया है. मोदी मुलायम सिंह से ढाई गुना ज्यादा लोकप्रिय बताये गये हैं. सर्वे के मुताबिक 48 प्रतिशत लोगों ने मोदी को पीएम के रूप में अपनी पहली पसंद बताया. मुलायम को 19 फीसदी, राहुल को 15 और मायावती को 12 प्रतिशत लोगों ने इस पद के काबिल बताया. सर्वे में दावा किया गया है कि कमोबेश पूरे यूपी में मोदी की लहर है. पीएम पद के लिए अवध और पूर्वांचल में 48 फीसदी, अपर दोआबा में 58 प्रतिशत और रु हेलखंड में 38 फीसदी लोगों ने मोदी को अपनी पसंद बताया. लोकप्रियता के इस पैमाने पर यूपी में मुलायम के बाद तीसरे नंबर पर रहे राहुल को पूर्वांचल में 20, अवध में 12 और रु हेलखंड में 18 फीसदी ने उन्हें अपनी पसंद बताया.
Advertisement
लोस चुनाव सर्वे:इस बार चलेगा ‘अन्य’ का जादू
नयी दिल्ली:लोकसभा चुनावों को लेकर कराये गये इंडिया टुडे-सी वोटर के एक सर्वे में उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी की जबरदस्त लहर के बावजूद भाजपा को सीटों के रूप में इसका बड़ा फायदा न होने का दावा किया गया है. इस सर्वे में एनडीए को देशभर में 33 सीटों का फायदा बताया जा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement