11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुणाचल के छात्र की हत्या की पीएम ने की कड़ी निन्दा

नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज वायदा किया कि दोषियों को दंडित किया जाएगा और पूर्वोत्तर तथा देश के अन्य हिस्सों से यहां आकर रहने वाले लोगों को प्रभावी सुरक्षा दी जाएगी. सिंह ने कहा कि मानव मूल्य, सामाजिक भाईचारा और […]

नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज वायदा किया कि दोषियों को दंडित किया जाएगा और पूर्वोत्तर तथा देश के अन्य हिस्सों से यहां आकर रहने वाले लोगों को प्रभावी सुरक्षा दी जाएगी.

सिंह ने कहा कि मानव मूल्य, सामाजिक भाईचारा और एकता दांव पर लगी है. सभी नागरिकों को यह सुनिश्चित करने के लिए मिल जुलकर काम करना चाहिए कि हमारे पूर्वोत्तर के भाई और बहन सुरक्षित महसूस करें और दिल्ली में सुरक्षित रहें. बालों के स्टाइल को लेकर कुछ दुकानदारों से कहासुनी के बाद अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक के 19 वर्षीय बेटे नीडो की दुकानदारों ने कथित पिटाई कर दी. नीडो की मौत पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘नीडो तानिया पर हुआ हमला अत्यंत निन्दनीय है.’’उन्होंने कहा कि नीडो की मौत की असल वजह आटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगी, लेकिन उसकी मौत की वजह बनी हिंसा त्रसदीपूर्ण और शर्मनाक है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दोषियों को दंडित करने की हरसंभव कोशिश करेगी. देश के अन्य हिस्सों विशेषकर पूर्वोत्तर के जो लोग दिल्ली आते हैं या यहां रह रहे हैं, उनकी प्रभावी सुरक्षा की जाएगी. सिंह ने कहा कि संसद में सभी राजनीतिक दल दृढता से कह चुके हैं कि हर भारतीय को सुनिश्चित करना चाहिए कि पूर्वोत्तर के हमारे सह नागरिक सुरक्षित महसूस करें और देश का हर हिस्सा उनका स्वागत करता है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है इसलिए यह एक विविधतापूर्ण एवं जीवंत शहर है. यहां देश भर से आये लोग रहते हैं, जिन्होंने इसे अपना घर बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें