वैलेंटाइन वीक स्पेशल
प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन एक त्योहार की तरह ही है. जिसके लिए हफ्तों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. पूरे हफ्ते चलने वाले लव सीक्वेंस को सेलिब्रेट करने के लिए मार्केट में गिफ्ट्स आ गये हैं. रोज, चॉकलेट, टेडी, आर्टिफिशियल फ्लावर्स, ग्रीटिंग कार्डस से मार्केट सज चुका है. गिफ्ट्स इतने प्यारे हैं कि सभी को खरीद लेने का मन करता है. शहर ये युवा अपने पॉकेट को देखते हुए गिफ्ट्स पसंद कर रहे हैं.
ज्यादा डिमांड में मैसेज बॉटल :अपने प्यार का संदेश देने के लिए कबूतर ना सही लेकिन कांच की बॉटल तो है. इस बॉटल में कांच का स्लैब है जिस पर मैसेज लिखा होता है. यह गिफ्ट इतना डेलिकेट है कि इस बॉटल के अंदर सारी चीजें कांच की हैं. इसकी कीमत 499 रुपये है. वहीं लव ट्यूलिप भी सबसे ज्यादा डिमांड में है.
ट्वीन्स मग :यह मग काफी अलग और खास हैं. इसमें मग का पेयर है जो एक-दूसरे से जुड़कर पूरा लगता है. अलग-अलग रखने पर अधूरा दिखायी देता है. इसकी कीमत 400 रुपये है.
लव कुशन :इस बार लव कूशन की लंबी और काफी कलरफूल रेंज मार्केट में है. रेड, मरून, पिंक, ग्रीन इत्यादि कलर्स में कुशन हर साइज में मौजूद है. साइज के अनुसार कुशन की कीमत 50 से 800 रुपये तक है.
बिग रोज :रेड रियल रोज तो हमेशा देते हैं, आप अपने साथी को लेकिन इस बार बिग रोज दे सकते है, जो घर की भी शोभा बढ़ायेगा और हर वक्त नजरों के सामने रहेगी. इस बिग रोज की कीमत 1199 रुपये है.
रोज बुके:ऑरिजनल रोज बुके तो अकसर देते हैं, लेकिन यह है क्लॉथ से बना रोज बुके. इसमें वेलवेट रैप के साथ टेडी भी है. इसकी कीमत 1100 रूपये है. इसके साथ कई सारे छोटे-छोटे गिफ्ट्स है, जैसे लव जिग सौ पजल, क्रिस्टल टेडी, छोटे-छोटे टेडी बियर इत्यादि.
टू इन वन हार्ट : यड हार्ट शेप कुशन है, जिसमें जिप है. जिप खोलते ही हार्ट के अंदर से टेडी बाहर आ जाता है. यह हर साइज में है. इसकी कीमत है 500 रुपये.
क्रिस्टल रोज : नेचुरल रोज शायद तीन दिनों में मुरझा जाये, लेकिन यह रोज कभी नहीं मुरझायेगा, क्योंकि यह क्रिस्टल से बना है. यह क्रिस्टल रोज बहुत ही खूबसूरत है और इसमें लाइटिंग चिप भी लगी है, जिससे रोज में रेड लाइट जलती है. इसकी कीमत 699 रुपये है.