17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजीरंगा में पुलिस फायरिंग में 2 लोगों की मौत, अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव

गुवाहाटी : काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक के क्षेत्र को खाली करने से पहले मुआवजे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आज की गई पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा दिये […]

गुवाहाटी : काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक के क्षेत्र को खाली करने से पहले मुआवजे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आज की गई पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश को देखते हुये, असम सरकार ने नगांव जिले के कालियाबोर उप-खंड के अंतर्गत बंदेरदुबी और देओचरचांग क्षेत्र को खाली कराने का फैसला किया. यहां के निवासियों ने पर्याप्त मुआवजा लिये बगैर क्षेत्र को खाली करने से इनकार कर दिया था. 190 परिवारों को बंदेरदुबी और 160 परिवारों को देओचरचांग से हटाया जा रहा है.

दोनों क्षेत्रों में कल से ही कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी लेकिन आज सुबह जैसे ही खाली कराने का काम शुरू किया गया प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया जिसकी वजह से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. बंदेरदुबी में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से दूर हटने के लिए कहा लेकिन सुरक्षा बलों के साथ उनका व्यवहार हिंसक हो गया जिसके बाद सुरक्षा बलों को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस और गोलीबारी का सहारा लेना पड़ा.

गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान अंजुम खातून और फखरद्दीन के रूप में की गई है. गोलीबारी में घायल हुये पांच लोगों को जखालाबंध स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. क्षेत्र में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण लेकिन खाली कराने का काम जारी रहने के साथ नियंत्रण में है. हालांकि देओचरचांग क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं आई है. कई परिवार अपने सामान के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 37 चले गये हैं. कृषक मुक्ति संग्राम परिषद के नेता अखिल गोगोई ने मांग की है कि खाली कराने से पहले परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दी जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें