11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक के नकारने से कुछ नहीं होगा, हम सोच-समझकर कदम उठाएंगे: रिजिजू

नयी दिल्ली : पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से संभवत: अंजाम दिए गए उरी हमले की चारो ओर निंदा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ‘कायराना’ हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस हमले के पीछे जो भी हैं वे सजा से बच नहीं पाएंगे. इस हमले […]

नयी दिल्ली : पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से संभवत: अंजाम दिए गए उरी हमले की चारो ओर निंदा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ‘कायराना’ हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस हमले के पीछे जो भी हैं वे सजा से बच नहीं पाएंगे. इस हमले को लेकर आज गृह राज्यमंत्री किरन रेजिजू ने कहा है कि यह बयानबाजी करने का समय नहीं है. हमारी ओर से सोच समझ कर कार्रवाई की जाएगी.

किरन रेजिजू ने पड़ोसी मुल्क को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के नकारने से कुछ नहीं होगा. हमारे पास उसके खिलाफ पर्याप्‍त सबूत हैं. हम जो भी कदम उठायेंगे सबकुछ ध्‍यान में लेकर उठायेंगे. पाकिस्तान क्या बोल रहा है उसको ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है.

इधर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि युद्ध और बुद्ध को साथ लेकर चलना चाहिए. केवल बयान देने से कुछ नहीं होगा अब पाकिस्तान को जवाब देने का वक्त आ गया है. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को वहां घुसकर नष्‍ट कर दिया जाना चाहिए. वहीं, शिवसेना ने कहा कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आंतकी हमले की तुलना मे यह हमला बड़ा है. शिवसेना ने साथ ही पूछा कि यह हमला आखिर किसकी असफलता है?

आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर के उड़ी शहर में रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने 12 ब्रिगेड मुख्यालय के समीप सेना के आधार शिविर (आर्मी बेस)पर तब हमला कर दिया, जब सेना के जवान सो रहे थे. हमले में 17 जवान शहीद हो गये व 20 घायल हुए हैं. मारे गये चारों हमलावर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें