13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फडणवीस और पवार के बीच मराठा मोर्चों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

मुम्बई : महाराष्ट्र में पटेलों की भांति में आंदोलन की आशंका के बीच आज राज्य की राजनीति गहमागहमी से भरी रही तथा मराठों के इन संभावित प्रदर्शनों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुआ. फडणवीस ने मराठी टीवी चैनल से बातचीत में पवार पर परोक्ष रुप से प्रहार […]

मुम्बई : महाराष्ट्र में पटेलों की भांति में आंदोलन की आशंका के बीच आज राज्य की राजनीति गहमागहमी से भरी रही तथा मराठों के इन संभावित प्रदर्शनों को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुआ.

फडणवीस ने मराठी टीवी चैनल से बातचीत में पवार पर परोक्ष रुप से प्रहार किया था कि ‘अब सत्ता में नहीं रहे मराठा नेताओं’ का इन मोर्चों के पीछे हाथ है. उन्होंने राकांपा प्रमुख पर इस प्रदर्शन का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करने को लेकर हमला किया. पवार ने आज कहा, ‘‘यह दावा करना कि जो नेता सत्ता में नहीं रहे, उनका ही मराठा समुदाय के व्यापक प्रदर्शन में हाथ है, बेबुनियाद है.”
उन्होंने कहा, ‘‘मराठा युवक बिना किसी नेता के हस्तक्षेप के खुद अपनी मर्जी से सडकों पर उतरे हैं. मोर्चा भाजपा की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बढते असंतोष का संकेत है. ” उन्होंने कहा कि सरकार को मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग पर शीघ्र निर्णय करना चाहिए. भाजपा के मुम्बई प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि फडणवीस ने समुदाय के नेताओं के साथ वार्ता के द्वार खोल दिए हैं और पवार को इस मुद्दे में दखल नहीं देना चाहिए.
वीर शिवाजी के वंशज राज्यसभा सदस्य सांबाजी राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री को वार्ता से राजनीतिक नेताओं को दूर रखकर मराठा मोर्चा मुद्दे का हल निकालना चाहिए. इसी बीच मराठवाडा के हिंगोली में मराठा मोर्च के प्रति अच्छा उत्साह देखा गया. अहमदनगर के कोपार्डी गांव में एक नाबालिग लडके के नृशंस बलात्कार एवं हत्या के विषय पर प्रदर्शन इस समुदाय की लंबित आरक्षण मांग को आगे बढाने के लिए मंच का रुप ले लिया। लडकी मराठा था और आरोपी दलित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें