11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में जख्मी युवक की मौत, मरने वालों की संख्या 80 हुई

श्रीनगर : पिछले हफ्ते झडपों में जख्मी हुए एक और युवक की आज मौत हो गई और इसी के साथ आठ जुलाई से अशांत कश्मीर घाटी में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पांच सितंबर को हुए संघर्ष में बासित मुख्तार आंसू गैस के गोले से जख्मी हो […]

श्रीनगर : पिछले हफ्ते झडपों में जख्मी हुए एक और युवक की आज मौत हो गई और इसी के साथ आठ जुलाई से अशांत कश्मीर घाटी में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पांच सितंबर को हुए संघर्ष में बासित मुख्तार आंसू गैस के गोले से जख्मी हो गया था. उसकी यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई .

इसी के साथ दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में हिजबुल के आतंकवादी बुरहान वानी को मार गिराने के बाद शुरु हुए हिंसक संघर्षों में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है. जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका को लेकर गर्मियों की राजधानी श्रीनगर सहित कश्मीर के कई हिस्सों में आज फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया. घाटी में जनजीवन ठप्प है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘श्रीनगर शहर और बारामूला, पट्टन, अनतंनाग, शोपियां और पुलवामा नगरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.” अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पाबंदियां लागू की गईं हैं क्योंकि घाटी में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन और संघर्ष हुए हैं.
अधिकारी ने कहा कि लोगों के इकट्ठा होने पर रोक जारी रहेगी.इस बीच पाबंदियों और अलगाववादियों द्वारा प्रायोजित हडताल की वजह से कश्मीर में लगातार 70 दिन से जनजीवन पंगु बना हुआ है. अलगाववादियों ने अपनी हडताल की मीयाद 22 सितंबर तक बढा दी है. उन्होंने शाम में भी हडताल से किसी तरह की राहत का ऐलान नहीं किया है. दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद हैं जबकि सार्वजनिक परिवहन सडकों से नदारद है.असैनिकों की मौत के विरोध में अलगाववादियों की हडताल की वजह से स्कूल कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थान भी बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें