13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपाल ने मुलायम से कहा : विलेन बताया जा रहा है मुझे

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से कहा कि उनके (मुलायम के) आदेशों का पालन करने के बाद भी उन्हें विलेन के तौर पर पेश किया जा रहा है. शिवपाल पार्टी प्रमुख […]

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से कहा कि उनके (मुलायम के) आदेशों का पालन करने के बाद भी उन्हें विलेन के तौर पर पेश किया जा रहा है.

शिवपाल पार्टी प्रमुख मुलायम के छोटे भाई हैं. उन्होंने आज दिल्ली में मुलायम से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. दोनों की बैठक चार घंटे से भी ज्यादा देर तक चली और इसमें शिवपाल ने मुलायम से कहा कि पिछले साढे चार साल में विभिन्न मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद उन्होंने पार्टी प्रमुख के निर्देशों का पालन किया.

शिवपाल के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने उदाहरण दिया कि अखिलेश यादव सरकार में वरिष्ठ मंत्री के रुप में उन्होंने अखिलेश या मुलायम द्वारा लिए गए निर्णयों का कभी सार्वजनिक रुप से विरोध नहीं किया हालांकि उन्होंने उनसे निजी मुलाकात में मतभेदों का जिक्र किया. शिवपाल ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में इन अटकलों को खारिज कर दिया कि पार्टी के अंदर और यादव परिवार में कोई मतभेद है.

उन्होंने कहा, ‘‘न तो मैं और न ही नेताजी (मुलायम) नाराज हैं. हम सब खुश हैं….कोई मतभेद नहीं है.’ उन्होंने कहा कि कैबिनेट विभागों का फैसला मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. ‘‘लेकिन नेताजी ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है. मेरी जिम्मेदारी अगले चुनाव में सपा को सत्ता में वापस लाना है. मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी करुंगा…मैं इस्तीफा नहीं दूंगा…मैं अब भी कैबिनेट में शामिल हूं.’

शिवपाल ने कहा कि अमर सिंह को सपा में फिर से शामिल कि जाने से लेकर महागठबंधन के साथ प्रयोग तक उन्होंने हमेशा मुलायम के निर्देशों का पालन किया है. फिर भी उन्हें विलेन बताया जा रहा है. यादव बंधुओं की मुलाकात जारी रहने के बीच ही राज्यसभा सदस्य और मीडिया हस्ती सुभाष चंद्रा भी मुलायम के आवास पर पहुंचे तथा वहां करीब दो घंटा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें