मुंबई: शरद पवार नीत राकांपा ने आज कहा कि कांग्रेस से बातचीत के बाद ही वह लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और उसने अपने गठबंधन सहयोगी को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है.
राकांपा के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र अव्हाड ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप दे दिया गया है, पर कांग्रेस से चर्चा के बाद इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है. इसे अंतिम रुप दे दिया गया है. उनके साथ बातचीत होने के 24 घंटे बाद हम इसकी घोषणा करेंगे.’’ उन्होंने मीडिया में आई इन खबरों को भी खारिज कर दिया कि राकांपा ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है.उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है. हम चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं.पिछले हफ्ते राकांपा नेताओं ने सीट बंटवारा वार्ता में देर को लेकर कांग्रेस के खिलाफ खिझ जाहिर की थी.