नगापत्तनम (तमिलनाडु) : तस्करी के जरिए एक टैंकर में नागपुर से लायी जा रही 20,000 लीटर शराब (रेक्टिफाइड स्पिरिट) यहां जब्त की गयी है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने आज दी.
तरंगमबाड़ी-नगापत्तनम रोड पर कल पुलिस ने कराइकल की तरफ जा रहे इस टैंकर को रोका और उसमें रखी 20,000 लीटर शराब जब्त कर ली.पुलिस ने कहा कि टैंकर के ड्राइवर हरियाणा के रहने वाले साडू सिंह और गाड़ी के सफाईकर्मी को गिरफ्तार किया गया है और करीब 80 लाख रुपए कीमत की शराब जब्त कर ली गयी है.