13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ के नेतृत्व में 4-5 सितंबर को जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4-5 सितंबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएगा जहां 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड में मारे जाने के बाद से हिंसक विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. यहां आज जारी […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4-5 सितंबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएगा जहां 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड में मारे जाने के बाद से हिंसक विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है.

यहां आज जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 4-5 सितंबर 2016 को जम्मू कश्मीर जाने वाले एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.’ बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के साथ भी संवाद करेगा. आगे बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अन्य प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक करेगा.
इस बयान के अनुसार, ‘‘करीब 30 सदस्यीय इस प्रतिनिधिमंडल में 20 से अधिक राजनीतिक दलों के नेता होंगे। इस प्रतिनिधिमंडल के लिए तैयारी संबंधी एक बैठक शनिवार को बुलाई गई थी.’ कश्मीर घाटी में 50 दिन से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन जारी हैं जिसमें अब तक 70 लोगों की जान जा चुकी है. संभवत: घाटी में विरोध प्रदर्शनों की यह सर्वाधिक लंबी अवधि है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें