11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस घोषणापत्र के लिए महिला प्रधानों से सुझाव मांगे राहुल ने

नयी दिल्ली: नीति निर्माण की प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की वकालत करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां देशभर से जमा हुईं महिला प्रधानों से चर्चा की और आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस के घोषणापत्र के लिए उनके सुझाव मांगे. कांग्रेस द्वारा अनेक वर्गों के लोगों से संवाद […]

नयी दिल्ली: नीति निर्माण की प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की वकालत करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां देशभर से जमा हुईं महिला प्रधानों से चर्चा की और आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस के घोषणापत्र के लिए उनके सुझाव मांगे.

कांग्रेस द्वारा अनेक वर्गों के लोगों से संवाद की प्रक्रिया के तहत आज आयोजित चर्चा में करीब 150 से 200 लोगों ने भाग लिया. राहुल इस बाबत अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों के प्रतिनिधियों, युवकों, महिलाओं और पंचायतों के जन प्रतिनिधियों से गुफ्तगू कर चुके हैं.पार्टी सूत्रों ने कहा कि आज की चर्चा निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नागपुर के वर्धा में पहले ही आयोजित हो चुकी चर्चा का अगला हिस्सा थी.

राहुल ने गत 17 जनवरी को यहां एआईसीसी के सत्र में कहा था कि आगामी चुनावों के लिहाज से कांग्रेस के घोषणापत्र के लिए गांवों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, युवकों और एनजीओ के लोगों की व्यापक रायशुमारी की जाएगीमंत्रालय इससे पहले तक तीन चार लोग बंद कमरे में बैठकर घोषणापत्र तैयार करते थे.

पार्टी ने लोगों से नीतियों के संबंध में सीधे ऑनलाइन सुझाव प्राप्त करने के लिए एक वेबसाइट भी शुरु की है जिन्हें घोषणापत्र में जगह दी जा सकती है. राहुल ने पिछले सप्ताह महिला आरक्षण विधेयक को भी जल्दी पारित किये जाने की वकालत की थी जिसमें लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं में कुल सीटों में से 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें