नयी दिल्ली:जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारी तरह ही जम्मू-कश्मीर के हालात से चिंतित हैं.उन्होंने कहा कि जो युवाओं को उकसाते है वो बातचीत नहीं करना चाहते हैं.महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को बताया कि अलगाववादियों को आगे आना चाहिए और निर्दोष लोगों का जीवन बचाने में जम्मू कश्मीर सरकार की मदद करनी चाहिए
Advertisement
पाकिस्तान ने कश्मीर में माहौल खराब किया : महबूबा मुफ्ती
नयी दिल्ली:जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमारी तरह ही जम्मू-कश्मीर के हालात से चिंतित हैं.उन्होंने कहा कि जो युवाओं को उकसाते है वो बातचीत नहीं करना चाहते हैं.महबूबा मुफ्ती […]
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया. खुद लाहौर गये लेकिन पाकिस्तान ने हर बार मौका गंवाया है. पाकिस्तान कश्मीर में लोगों को भड़काने व माहौल खराब करने का काम कर रहा है. उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि कश्मीर में माहौल शांत रखने के लिए हमें आपकी मदद चाहिए.
इस सप्ताह की शुरुआत में मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले राज्य के विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की थी.इस बैठक के बाद मोदी ने कश्मीर की स्थिति को लेकर ‘गहरी चिंता और दुख व्यक्त’ किया था और जम्मू कश्मीर की समस्या का एक ‘स्थायी और दीर्घकालिक’ समाधान तलाशने के लिए सभी राजनीतिक दलों से एक साथ मिल कर काम करने का आह्वान किया था. बीते आठ जुलाई को बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शनों का दौर शुरु हो गया था। महबूबा ने सुरक्षा बलों की कार्रवाई का कल बचाव किया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement