नयी दिल्ली : दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में घने कोहरे के कारण आज एक ट्रेन सेवा रद्द कर दी गयी जबकि राजधानी सहित 40 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.
खराब दृश्यता के कारण पूर्वी राज्यों से आने वाले ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण उत्तर रेलवे ने 25 ट्रेनों के समय सीमा को पुनर्निधारित किया है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को आज रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा है कि हावड़ा, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, रांची और पटना से आने वाली राजधानी सहित कई ट्रेन देरी से चल रही है. बयान में बताया गया है कि इन ट्रेनों के प्रस्थान समय को पुनर्निधारित किया गया है.