हैदराबाद: केंद्र को पसोपेश में डालने वाले कदम के तहत आंध्र प्रदेश विधानसभा ने आज आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 को खारिज करने वाले राज्य मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी के प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया. पुनर्गठन विधेयक में पृथक तेलंगाना राज्य की जरुरत पर जोर दिया गया है.
विधेयक पर चर्चा को लेकर भारी शोरगुल के चलते कई दिन से सदन की कार्यवाही थमी पड़ी थी. विधानसभा अध्यक्ष एन. मनोहर ने मुख्यमंत्री की ओर से पेश प्रस्ताव को मत विभाजन के लिए रखा और इसके ‘‘पारित’’ होने की घोषणा की. इसके तुरंत बाद विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.