शिमला:बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की कुछ शूटिंग शिमला के जिस इमारत में हुई थी उसमें सोमवार आधी रात को भीषण आग लग गई. इस आग में इमारत की ऊपरी मंजिल पर रखे अधिकतर दस्तावेज जल कर खाक हो गए हैं. इस इमारत में फिल्म का वह सीन शूट किया गया था जिसमें रणछोड़ दास चांचड़ यानी आमिर खान की तलाश में उनके दो दोस्त उनके पुश्तैनी घर जाते हैं और वहां जाने पर उन्हें रणछोड़ दास की हकीकत का पता चलता है. ‘गोर्टन कैसल’ के नाम से मशहूर यह इमारत हिमाचल प्रदेश विधानसभा भवन और रेलवे बोर्ड भवन के पास स्थित है. इमारत के समीप स्थित एक होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने रात करीब ढाई बजे आग देखी.
इसके बाद दमकल विभाग को खबर मिली. दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. इस इमारत में एकाउंटेंट जनरल का दफ्तर है. डीसी दिनेश मल्होत्रा के मुताबिक आग इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में लगी है. स्थानीय प्रशासन और आर्मी की दमकल गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगाई गई हैं. स्थानीय विधायक सुरेश भारद्वाज ने इस हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे से ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है. अंग्रेजों के जमाने में बनी यह इमारत पत्थर और लकड़ी से बनी है. यह पारंपरिक यूरोपीय वास्तुकला की एक झलक पेश करता है. 1904 में बन कर तैयार हुए इस इमारत के वास्तुकार सर स्विंटन जैकब थे.