नयी दिल्ली : एनसीआर के कौशांबी इलाके के सीमांत विहार व साईं हेरिटेज सोसाइटी के बीच लगे कूड़े के अंबार के कारण दोनों ही सोसाइटी के लोग परेशान हैं. दोनों सोसाइटी के बीच सड़क पर कूड़ा फेंके जाने के कारण भयंकर बदबू होती है, जिससे वहां रहना तो दूर वहां से गुजरना भी दूभर हो गया है. एक तो सड़क पर कूड़ा फेंकने की आदत और उस पर दो-तीन दिन पर सफाई कर्मचारी के द्वारा उसे उठाये जाने से यह हाल होता है.
बरसात के दिन में बारिश हो जाने के कारण और अधिक बदबू उठती है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाती हैं. यहां से सटे गाजीपुर में लगने वाले कूड़े के ढेर से लोग पहले से ही काफी परेशान हैं. कूड़े के कारण साईं हेरिटेज के बच्चाें का पार्क में भी खेलना भी मुश्किल हो गया है. साईं हेरिटेज के लोगों की मांग है कि यहां से कूड़े का अंबार हटाया जाये और सड़क के पास कूड़ा फेंकने की परंपरा पर रोक लगायी जाये.