-शीला पर अब तक फैसला नहीं-
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने 7 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए रविवार रात अपने 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जिसमें मोती लाल वोरा, मुरली देवड़ा और रंजीव बिस्वाल भी शामिल हैं. बहरहाल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नामांकन पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के 86 वर्षीय कोषाध्यक्ष वोरा को एक बार फिर छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि देवड़ा और हुसैन दलवई महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाए गए हैं.
बिस्वाल ओड़िशा से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज ऐलान किया कि अन्य उम्मीदवारों में हिमाचल प्रदेश से विप्लव ठाकुर, मणिपुर से हाजी अब्दुल सलाम और मेघालय से वान्सुक सियेम पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे.
गौरतलब है कि शनिवार ही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संबंधित राज्यों के प्रभारी महासचिवों से इस मामले पर चर्चा की थी. हरियाणा, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, झारखंड और मध्य प्रदेश से पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कल किए जाने की संभावना है. चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है.