नयी दिल्ली : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को कांग्रेस राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों के अनुसार उन्हें हिमाचल प्रदेश या हरियाणा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. 28 जनवरी को नामांकन का आखिरी दिन है, इससे पहले कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लेना है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस सोमवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करसकतीहै.
कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने संबंधित राज्यों के प्रभारियों के साथ विचार-विमर्श कर लिये हैं. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से मुरली देवड़ा और हुसैन दलवई को फिर से मौका दिया जा सकता है. वहीं मातीलाल वोरा को छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.