अहमदाबाद : गुजरात में गाय को कथित रुप से मारने को लेकर हिंसा का दौर मंगलवार को भी जारी था. प्रदर्शनकारियों ने कई बसों और ट्रकों को आग के हवाले कर दिया और सूबे में कई जगह सड़क पर अवरोध उत्पन्न किया. यह प्रदर्शन राज्य के अन्य भागों में भी फैल गया है. इस हिंसा में अबतक एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है जबकि मंगलवार कोदो और लोगों ने मामले का लेकर खुदकुशी करने का प्रयास किया,खबर है कि इनमें से एक की मौत हो गई.गुजरात में दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यहां का दौरा कर सकते हैं.
दलित समुदाय के लोगों पर हमला किए जाने के विरोध में समुदाय के लोगों की ओर से हो रहे हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल आज गिर-सोमनाथ जिले में उना कस्बे का दौरा करेंगी और पीडितों से मुलाकात करेंगी. आनंदी बेन पटेल ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री बुधवार को उना कस्बे का दौरा करेंगी और अत्याचार का शिकार हुए दलित युवकों से मुलाकात करेंगी. वे इन पीडितों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगी. उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रमनलाल वोरा और मुख्य सचिव जी आर अलोरिया भी होंगे.’
गौरतलब है कि एक कथित वीडियो के सामने आने के बाद घटना प्रकाश में आई. वीडियो में कुछ लोग सार्वजनिक रुप से चार अधनंगे दलित युवकों की पिटाई करते दिख रहे थे. माना जाता है कि पिटाई करने वाले लोग ‘गोरक्षक’ थे. मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में एक घृणित कृत्य है और कोई समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. स्थानीय पुलिस की भी गलती है क्योंकि उन्होंने तत्परता से कार्रवाई नहीं की. दोषियों को गिरफ्तार करने के अलावा हमने ऐसे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. राज्य सरकार प्रत्येक पीडित को चार लाख रुपये का मुआवजा देगी.’
कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रमुख भरत सिंह सोलंकी और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने राज्यपाल ओ पी कोहली से मुलाकात की और इस मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपा और इस सिलसिले में न्यायिक जांच की मांग की. वाघेला ने बताया कि पार्टी अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उना का दौरा करने का अनुरोध करेगी.