चेन्नई: श्रीलंका के नौसैनिकों द्वारा हाल में 25 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुये तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनकी रिहाई सुनिश्चित करने और अगले सप्ताह दोनों देशों के बीच मछुआरे स्तर की बातचीत को सुचारु रुप से आयोजित करने के लिए ‘निर्णायक’ कार्रवाई करने की मांग की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय जब राज्य सरकार ने दोनों देशों के बीच हुये आपसी समझौते के तहत 130 श्रीलंकाई मछुआरों और सात नौकाओं को छोड़ दिया, ऐसे में यह काफी चिंताजनक और दुखद है कि श्रीलंकाई नौसैनिक हमला करके लूटने के अपने काम पर दुबारा वापस लौट गये हैं और तमिलनाडु से निदरेष मछुआरों को हिरासत में ले रहे हैं.