बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के पीलीभीत जिले में कल एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिससे तीन बच्चियों सहित सात लोगो की मृत्यु हो गयी, जबकि 40 यात्री घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शाहजहांपुर से पीलीभीत जा रही उक्त बस बिलसंडा के पास अनियंत्रित होकर पुल का रेगिंल तोडते हुए खन्नौत नदी में जा गिरी , जिससे उस पर सवार सात लोगो की मौके पर मृत्यु हो गयी.
उन्होंने बताया कि मृतकों में 60 वर्षीय बृजबिहारी लाल, 10 वर्षीय वैशाली, 11 वर्षीय शीतल, आठ वर्षीय पूनम, 50 वर्षीय रामबेटी, 50 वर्षीय नन्हे लाल और 50 वर्षीय रामरती शमिल है. घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.