नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के नॉर्थ ब्लॉक क्षेत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के धरना प्रदर्शन के मद्देनजर आज सुबह से अगले निर्देश तक यहां के चार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.
दिल्ली पुलिस की ओर से देर रात दिल्ली मेट्रो रेल निगम को दिए गए निर्देश के अनुसार चार स्टेशनों-पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेसकोर्स पर आज सुबह 6 बजे से अगले नोटिस तक कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी. इसके साथ ही, केंद्रीय सचिवालय में ट्रेन बदलने की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी.
अधिकारी ने कहा कि लाइन-6 पर बदरपुर से आने वाली मेट्रो ट्रेन खान मार्केट मेट्रो स्टेशन तक चलेंगी और यह प्रबंध अगले निर्देशों तक रहेगा. दिल्ली पुलिस के निर्देश पर कल सुबह नौ बजे से चार मेट्रो स्टेशन बंद थे. बाद में पटेल चौक और रेसकोर्स अपराह्न 2 बजकर 14 मिनट पर खोल दिए गए थे.