नयी दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपने पद की गरिमा बनाये रखने की अपील करते हुए आज कहा कि जांच पूरी होने तक दिल्ली पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इनकार किया.
शिंदे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का स्थापना दिवस मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि केंद्र दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के आधीन नहीं लाएगा.
वह एक मुख्यमंत्री हैं..(जो कि) एक उच्च पद है. उन्हें सहयोग करना चाहिए.’’ केजरीवाल दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जिनकी गत सप्ताह दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में कथित तौर पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के नोंकझोंक हुई थी.
भारती ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था जब वह यह दावा करते हुए मालवीय नगर पहुंच गए थे कि वहां पर स्थित एक आवास से मादक पदार्थ और जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि पुलिस उस आवास पर छापा मारे. यद्यपि पुलिस ने यह कहते हुए इससे इनकार कर दिया कि उनके पास ऐसा करने के लिए वारंट नहीं है.