17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया के टॉप 100 यूनिवर्सिटी में आठ हिंदुस्तानी, IIT का दबदबा

मुंबई : एशियन टॉप 100 विश्वविद्यालयों की रैकिंग में भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यहां के 8 विश्वविद्यालय ने जगह बनायी है. इस सूची में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस 27वें नंबर पर है. टाइम्स हायर एजुकेशन एशियायूनिवर्सिटीरैकिंग में अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें 8 इंस्टीच्यूट ने टॉप 100 में जगह बनायी […]

मुंबई : एशियन टॉप 100 विश्वविद्यालयों की रैकिंग में भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यहां के 8 विश्वविद्यालय ने जगह बनायी है. इस सूची में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस 27वें नंबर पर है. टाइम्स हायर एजुकेशन एशियायूनिवर्सिटीरैकिंग में अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें 8 इंस्टीच्यूट ने टॉप 100 में जगह बनायी है. 2013 में सिर्फ तीन ही इसमें जगह बना सके थे.

यह पहली बार है जब भारत ने टॉप 30 में भी जगह बनायी है. इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस 27 वें नंबर पर है. देश के 16 विश्वविद्यालय टॉप 200 में हैं, जबकि आठ विश्वविद्यालय टॉप 100 में है. आईआईटी बांबे (43) आईआईटी खड़गपुर (51) आईआईटी दिल्ली (60) आईआईटी मद्रास (62) आईआईटी रूड़की (65) आईआईटी गुवाहाटी (80) जोधपुर विश्वविद्यालय (84) पर है.
विश्वविद्यालयों के इन शानदार प्रदर्शन पर आईआईटी बांबे के डायरेक्टर देवांग खाखर ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, शिक्षा के स्तर पर भारत का प्रदर्शन लागातार सुधर रहा है. यह सबूत है कि यहां रिसर्च का काम बढ़ रहा है विद्यार्थियों को सुविधाएं मिल रही है. भारत शिक्षा में भी आगे बढ़ रहा है और हमें इसे आगे कायम रखना है.
इन विश्वविद्यालय के एशिया टॉप 200 में जगह बनाने से अच्छे संके न सिर्फ भारत के लिए फायदेमंद हैं बल्कि बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत कई देशों के लिए यह एक बड़ा संकेत है.
ये हैं भारत के टॉप यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी :एशिया में रैंक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस : 27वां
आइआइटी बांबे : 43
आइआइटी खड़गपुर : 51
आइआइटी दिल्ली : 60
आइआइटी मद्रास : 62
आइआइटी रुड़की : 65
आइआइटी गोवाहाटी : 80
जाधवपुर यूनिवर्सिटी : 84

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें