गोंडिया, महाराष्ट्रः माओवादियों ने रविवार को बिजेपार चौकी के पास पर्वतीय क्षेत्र में पुलिस के गश्ती दल पर गोलीबारी की, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वे भाग गए.
यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी. माओवादियों ने सालेकासा थानांतर्गत बिजेपार चौकी के पास पर्वतीय क्षेत्र में पुलिस की सी-60 गश्ती प्लाटून पर हमला किया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे उस समय हुई जब पुलिस के गश्ती दल ने चौकी के पास शिव मंदिर पहाड़ियों में माओवादियों को देखा.
जिला पुलिस अधीक्षक दिलीप जालके ने बताया कि माओवादियों ने पुलिस को अपनी तरफ बढ़ते देख गोलीबारी शुरु कर दी और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. बाद में माआवादी पहाड़ी क्षेत्र और आसपास के जंगलों का फायदा उठाकर भाग गए. इस बीच, पुलिस ने गश्त और खोजी अभियान तेज कर दिया है.