28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बोले राजनाथ सिंह, कैराना मामले पर यूपी सरकार को करनी चाहिए कार्रवाई

अहमदाबाद : कैराना से कथित रुप से हिंदुओं के पलायन की खबरों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि अगर इस सूचना में सत्यता है तो उत्तर प्रदेश सरकार को निश्चित रुप से इस संबंध में उचित कार्रवाई करनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने अहमदाबाद में कहा, ‘‘अगर कोई भी व्यक्ति या गिरोह […]

अहमदाबाद : कैराना से कथित रुप से हिंदुओं के पलायन की खबरों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि अगर इस सूचना में सत्यता है तो उत्तर प्रदेश सरकार को निश्चित रुप से इस संबंध में उचित कार्रवाई करनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने अहमदाबाद में कहा, ‘‘अगर कोई भी व्यक्ति या गिरोह कुछ लोगों को उनके पैतृक स्थान से जबरन हटा रहा है तो राज्य सरकार को इस संबंध में निश्चित ही उचित कार्रवाई करनी चाहिए.’ भाजपा के एक सांसद ने यह आरोप लगाया था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना कस्बे में कथित रुप से एक खास समुदाय से धमकी मिलने के कारण वहां रह रहे हिंदू परिवारों को वह जगह छोडनी पडी. गृहमंत्री ने पहली बार इस संबंध में टिप्पणी की है.

सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना है कि कुछ लोगों ने कैराना छोड दिया है लेकिन इस घटना को साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘कैराना घटना को साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। लेकिन ऐसी स्थिति भी पैदा नहीं होनी चाहिए कि लोगों को अपनी पैतृक जगह छोडकर जाना पडे.’ गृहमंत्री ने कहा कि अपना पैतृक निवास स्थान छोडकर गए लोगों के उचित पुनर्वास का इंतजाम किया जाना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की घटना उत्तर प्रदेश में कुछ अन्य जगहों पर भी हुई है, जैसा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया है, सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सुना है लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने हाल में उन 346 परिवारों की सूची जारी की थी जिन्हें 85 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले इस शहर को कथित तौर पर छोडना पडा था. कैराना शामली जिले के अंतर्गत आता है, जहां 2013 में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे. कैराना से कथित पलायन के मुद्दे पर राज्य सरकार ने हाल में शामली जिला प्रशासन को इस संबंध में जांच का आदेश दिया और उसने पाया कि जारी की गई 346 परिवारों की सूची में से 188 परिवार पांच साल से अधिक समय पहले इस जगह को छोडकर चले गए थे.

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा सांसद की ओर से उपलब्ध सूची की पडताल करने पर ऐसा पाया गया कि 66 परिवार 10 साल पहले कैराना छोडकर चले गए थे. उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य या अन्य कारणों के चलते 60 परिवार कहीं और रह रहे हैं. प्रवक्ता ने बताया कि सूची में उल्लिखित कम से कम 28 परिवार अब भी कैराना में ही रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें