मुंबई : महाराष्ट्र के 2000 करोड़ रुपये के चर्चित ड्रग्स रैकेट कांड में आज ठाणे पुलिस ने अहम खुलासे किये हैं. ठाणे पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कितस्कर विक्की गोस्वामीकेगिरोह के ड्रग्स रैकेट मेंपूर्व फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भी सक्रिय थीं और वे भी आरोपी बनायीगयी हैं. ममता कुलकर्णीअंतरराष्ट्रीय तस्कर विक्की गोस्वामी की पत्नीव90 के दशक की चर्चितअभिनेत्री हैं.
पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के अनुसार, आठ जनवरी को केनिया में ड्रग्स तस्करी को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें विक्की गोस्वामी, एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर डॉ अब्दुल्ला, ममता कुलकर्णी व कई दूसरे लोग शामिल थे. इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई थी की कैसे ड्रग्स का स्वरूप बदलकर उसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बेचा जायेगा.
ठाणे पुलिस ने कहा कि हम सीबीआइ के माध्यम से इंटरपोल को ममता कुलकर्णी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए आग्रह भेजेंगे. साथ ही उनके बैंक एकाउंट व निवेश की जांच की जायेगी.
ठाणे पुलिस को यह भी संदेह है कि इस मामले में बॉलीवुड के कुछ लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि ममता कुलकर्णी व विक्की गोस्वामी के बॉलीवुड के किन लोगों से तार जुड़े हैं.
Drug racket case: Mamta Kulkarni's husband Vicky Goswami is already an accused-Paramveer Singh,Thane Police pic.twitter.com/8CcW4p30sq
— ANI (@ANI) June 18, 2016
ठाणे पुलिस ने बताया कि सोलापुर की एक कंपनी जो आर्थिक तंगी में थीउसकेदो करोड़ में 11 लाख शेयर 26 रुपये प्रति शेयर की दर से ममता कुलकर्णी को ट्रांसफर किये जाने थे और उन्हें उस कंपनी का डायरेक्टर बनाया जाना था. जबकि इस कंपनी के शेयर 35 से 40 रुपये के भाव में बिक रहे थे. पुलिस कमिश्नर ने बताया किड्रग्स तस्करी मामले में अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ममता कुलकर्णी का पति विक्की गोस्वामी केनिया से ड्रग्स रैकेट का संचालन करता रहा है.
ध्यान रहे कि ममता कुलकर्णी ने पूर्व में ड्रग्स तस्करी में अपने पति विक्की गोस्वामी के सक्रिय हाेने के आरोपों को खारिज किया था. उन्होंने कहा कि था कि उनके पति को पारिवारिक विवाद में पुलिस ने पकड़ा था और दो महीने बाद रिहा कर दिया था.