रालेगण सिद्धि:आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक बिनोद कुमार बिन्नी ने आज सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात की. बिन्नी केजरीवाल सरकार की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचे. मुलाकात के बाद बिन्नी ने कहा, ‘अन्ना जी से कई मुद्दों पर बात हुई. मैंने उन्हें बताया कि सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी कैसे मुद्दों से भटकी गई है.’
गौरतलब है कि बिनोद कुमार बिन्नी दिल्ली के लक्ष्मीनगर से विधायक हैं. वे इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बिन्नी ने 27 जनवरी के अनशन में शामिल होने के लिए अन्ना हजारे को आमंत्रित भी किया है. बिन्नी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुनावी घोषणा-पत्र में किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए 27 जनवरी से अनशन पर जाने की धमकी दी है.