बेंगलुरू : कर्नाटक की पुलिस अधिकारी डीएसपी अनुपमा शेनॉय के सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर डाले गये तीन शब्द के ‘नये’ परिचय ने हंगामा खड़ा कर दिया है. इस पोस्ट में लिखा गया है – रिजाइन्ड एंड जॉबलेस (इस्तीफा दे दिया है, और बेरोजगार हूं), और इसी के साथ अनुपमा ने मुस्कुराता हुआ स्माइली भी बनाया है. अनुपमा कर्नाटक के मंत्री पीटी परमेश्वर नायक के फोन को होल्ड पर रखने के लिए इसी साल तबादला झेल चुकीं हैं. अनुपमा के इस पोस्ट के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अनुपमा द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले की वजहों को राजनीतिक दबाव बताया है.
भाजपा का कहना है अनुपमा की प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता सत्ताधारी लोगों के लिए परेशानी का सबब है. मंत्री और उनके चहेतों को इससे परेशानी हो रही होगी तभी उनकर अकारण दबाव बनाया गया और अनुपमा ने इस्तीफा दे दिया. बेल्लारी जिले के कुडलिगी में डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) के रूप में तैनाती के दौरान जनवरी में अनुपमा ने मंत्री की फोन कॉल को होल्ड पर रख दिया था. चर्चा है कि इस घटना के बाद मंत्री जी नाराज हो गये और उन्होंने अनुपमा का तबादला करवा दिया.
एक स्टिंग में मंत्री पीटी परमेश्वर नायक को कैमरे पर अनुपमा का तबादला करवा देने के बारे में बातें करते कैद किया गया है. काफी हंगामे के बाद फरवरी में अनुपमा को बहाल कर दिया गया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे के बारे में सुना है, लेकिन उन्हें मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है.