नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. बीजेपी की आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद बैठक होनी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल को उनके पद से हटाकर पवन शार्मा या आशीष सूद को इसकी कमान दी जा सकती है.
इसके पूर्व गुरुवार को मोदी फॉर पीएम की तैयारियों को लेकर बैठक हुयी. इस बैठक में पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की. पार्टी ‘वन वोट, वन नोट’ और ‘मिशन 272 प्लस’ अभियानों के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने के लिए अपने कार्यक्रमों को शुक्रवार की बैठक में अंतिम रूप देगी. इसके अलावा पार्टी का ‘मोदी फॉर पीएम’ कार्यक्रम भी होगा जो ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा.
पार्टी घर-घर जाकर लोगों से मिलने तथा गांवों तक पहुंचने के अभियान को भी अंतिम रूप देगी. इसके अलावा आम चुनावों से पहले राज्यवार रणनीतियां भी तैयार की जाएंगी. पार्टी पदाधिकारियों की गुरुवार को हुई बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया गया. इस बैठक के पहले पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में महासचिवों की बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के अलावा सुषमा स्वराज और अरुण जेटली भी शामिल हुए. पार्टी कार्यकारिणी की शुक्रवार को होने वाली बैठक में राजनीतिक और आर्थिक संकल्पों पर विचार किया जाएगा जिन्हें पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की शनिवार और रविवार को होने वाली बैठक में रखा जाएगा.