न्यू टिहरी : उत्तराखंड में एक बार फिर प्राकृति का कहर बरपा है. यहां शनिवार को तीन जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं और कई जगह तेज बारिश हुई जिससे सड़कें बह गईं. इस प्राकृतिक घटना के बाद चारधाम की यात्रा भी कई घंटे तक रुकी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में शनिवार को सिलसिलेवार बादल फटे जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और बलगाना घाटी में आधे दर्जन से ज्यादा गांवों में सैकडों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और चार धाम यात्रा बाधित हो गई है और केदारनाथ जा रहे सैकडों यात्री लांबगांव, कोटलगांव और चमियाला में फंस गए.मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को 4 दिन तक अलर्ट रहने के लिए कहा है.
घनसाली के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि 15 वर्षीय विपुल बादल फटने के बाद आयी बाढ में बह गया. प्रभारी जिलाधिकारी अहमद इकबाल ने कहा, ‘‘घनसाली के एसडीएम विनोद कुमार के साथ पुलिसकर्मियों की एक टीम को प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना किया गया है.’ बादल फटने की घटना शनिवार करीब तीन बजे कोठियारा गांव में हुई जिससे करीब 50 घर मलबे में तब्दील हो गए.
मलबे में करीब सौ जानवर भी दब गए. इकबाल ने कहा कि चूंकि बादल फटने की घटना दिन में हुई इसलिए लोग सुरक्षित भागने के लिए सचेत थे. इसी तरह के बादल फटने की घटना केमरा और सिलियारा गांवों में भी हुई. गांवों में जल सैलाब आने से कई दोपहिया वाहन और कार भी डूब गए. मलबे में अंबेडकर छात्रावास की दो मंजिलें दब गयीं. मलबे में केमरा में 20 घर और सिलियारा में 50 घर दब गए. इकबाल ने कहा कि गिर गांव में अचानक बाढ आने से ब्राइटलैंड्स पब्लिक स्कूल का भवन धाराशायी हो गया.