अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां साबरमती नदी के पास तीन दिवसीय पतंग महोत्सव 2014 का आज उद्घाटन किया.प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी ने कहा कि पतंग महोत्सव प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन के प्रति प्रेम का प्रतीक है और इन महोत्सवों से विशेष उर्जा आती है.
मोदी ने कहा कि साल 2001-02 में पतंग का बाजार 30-35 करोड़ रपये का था जबकि आज इसका बाजार 500 करोड़ रपये का हो गया है और यह गरीब से गरीब व्यक्ति की आजीविका का स्त्रोतबन गया है.
मोदी ने नगर निगम स्कूल के बच्चों के ‘सूर्य नमस्कार’ में शामिल होने पर संतोष जताया और कहा कि यह दर्शाता है कि अगर अवसर मिले तो छोटे बच्चे क्या चमत्कार कर सकते हैं. विभिन्न देशों और समूचे भारत से पतंग उड़ाने वाले महोत्सव को मनाने के लिए नदी के पास जुटे.