11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्‍जैन ”सिंहस्‍थ कुंभ” में बड़ा हादसा : भीषण आंधी तूफान में 7 की मौत

उज्‍जैन : मध्यप्रदेश की ऐतहासिक नगरी उज्जैन में चल रहे हिन्दुओं के सबसे बडे धार्मिक समागम सिंहस्थ-कुम्भ मेले के दौरान आज शाम यहां बिजली गिरने, आंधी, और तेज बारिश से सैकडों अस्थायी तम्बू गिर गये और मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. इससे सात लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गये. […]

उज्‍जैन : मध्यप्रदेश की ऐतहासिक नगरी उज्जैन में चल रहे हिन्दुओं के सबसे बडे धार्मिक समागम सिंहस्थ-कुम्भ मेले के दौरान आज शाम यहां बिजली गिरने, आंधी, और तेज बारिश से सैकडों अस्थायी तम्बू गिर गये और मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. इससे सात लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गये.

जिलाधिकारी कवीन्द्र कियावत ने बताया, ‘‘मेला क्षेत्र में सात लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल हो गये.’ उन्होंने कहा कि उन्हें छह लोगों की मौत की सूचना अस्पताल से मिली है.पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने बताया, ‘‘उज्जैन के उंडासा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गयी.’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस चौहान ने बताया कि तेज हवाओं से मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के करीब 30 प्रतिशत अस्थायी तम्बू उखड गये हैं. इन्हें फिर से लगाने में करीब एक सप्ताह का वक्त लगेगा.एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक तेज आंधी से मेला क्षेत्र में लगे कई पंडालों और शिविरों के भव्य प्रवेश द्वार भी गिर गये.उज्जैन में प्रकृति का यह असामयिक प्रकोप यहां चल रहे सिंहस्थ कुम्भ मेले के नौ मई को होने वाले दूसरे शाही स्नान से तीन दिन पहले हुआ है.

Undefined
उज्‍जैन ''सिंहस्‍थ कुंभ'' में बड़ा हादसा : भीषण आंधी तूफान में 7 की मौत 3

इस बीच, मेला क्षेत्र में उखडे तम्बूओं से लोगों को निकालने और तम्बूओं का मलबा हटाने का राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है, जबकि बारिश की वजह से मेला क्षेत्र में भारी कीचड से राहत कार्यो के संचालन में परेशानी हो रही है. आंधी और तेज हवाओं के कारण एहतियात के तौर पर पूरे मेला क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति रोक दी गयी है

Undefined
उज्‍जैन ''सिंहस्‍थ कुंभ'' में बड़ा हादसा : भीषण आंधी तूफान में 7 की मौत 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

कुंभ मेले में लोगों की मौत पर मोदी ने शोक जताया .मध्य प्रदेश में चल रहे सिंहस्थ कुंभ मेले में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारी बारिश की वजह से कुंभ में लोगों की मौत से दुखी हूं.ईश्वर पीडित परिवारों को दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करें.’ मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं.

मैं कुंभ में सभी संतों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा तथा कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हू.’ उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ मेले में आज शाम आंधी, बारिश, बिजली गिरने और तंबुओं के उखडने से कम से कम छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा 40 अन्य घायल हो गए.बारिश से मेला परिसर में कीचड जैसी स्थिति हो गई जिससे राहत अभियान में मुश्किल आई. अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काट दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें