एनार्कुलम: केरल के एनार्कुलम में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने दिल्ली के निर्भया रेप की याद ताजा कर दी है. यहां लॉ का कोर्स कर रही 30 साल की दलित छात्रा के साथ रेप किया गया इतना ही नहीं इस कृत्य के बाद उसकी हत्या भी कर दी गई. इस मामले में आज पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का शव उसके घर में मिला. इस छात्रा की आंतें तक बाहर निकली हुई थीं. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि छात्रा अपनी मां के साथ रहती थी, जिनकी मानसिक हालत खराब थी. उसके पिता ने उसकी मां को छोड़ दिया था जिसके बाद ये दोनों इस घर में रहते थे.
बताया जा रहा है कि छात्रा को आखिरी बार छात्रा को गुरुवार दोपहर 1 बजे देखा गया था जब वह पानी भरने के लिए घर से निकली थी. पुलिस को शक है कि गुरुवार दोपहर ही उसके साथ इस कृत्य किया गया होगा. फिलहाल मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है इसी सिलसिले में पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है.