Advertisement
टीचर बनने की है चाह, तो डीयू से करें बीएड
टीचिंग जॉब में जाने की इच्छा रखते हैं, तो ये भी बखूबी जानते होंगे कि बीएड यानी बैचलर ऑफ एजुकेशन इसकी अहम और अनिवार्य सीढ़ी है. इस कोर्स के बिना बतौर शिक्षक कैरियर को आगे ले जाने का रास्ता संभव ही नहीं है. जाहिर है कि आप किसी अच्छे संस्थान से बीएड का कोर्स करने […]
टीचिंग जॉब में जाने की इच्छा रखते हैं, तो ये भी बखूबी जानते होंगे कि बीएड यानी बैचलर ऑफ एजुकेशन इसकी अहम और अनिवार्य सीढ़ी है. इस कोर्स के बिना बतौर शिक्षक कैरियर को आगे ले जाने का रास्ता संभव ही नहीं है. जाहिर है कि आप किसी अच्छे संस्थान से बीएड का कोर्स करने का इरादा भी रखते होंगे, तो आप अपने इरादे को साकार कर सकते हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएड की डिग्री लेकर. जानें कोर्स, प्रवेश परीक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से.
टीचिंग हमेशा से एक बेहतरीन कैरियर विकल्प रहा है. लेकिन मौजूदा दौर में योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों की मांग जिस तरह लगातार बढ़ रही है, यह एक सुरक्षित कैरियर भी बन गया है. शिक्षक बनने के लिए फुल टाइम प्रोफेशनल टीचर एजुकेशन प्रोग्राम बीएड एक अनिवार्य डिग्री है. आपके पास मौका है देश के उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएड करने का.
कौन कर सकते हैं आवेदन
बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने साइंस/ सोशल साइंस / ह्यूमेनिटीज/ कॉमर्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री या मास्टर डिग्री प्राप्त कर ली हो, आवेदन कर सकते हैं. साइंस और मैथमेटिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता रखनेवाले भी आवेदन के पात्र हैं.
विषय चुनने के लिए जरूरी योग्यता
अभ्यर्थी उपलब्ध विषयों की सूची में से सिर्फ एक ऐसे विषय का चयन कर सकते हैं, जिसका अध्ययन उन्होंने कम से कम 200 अंकों के लिए अपनी क्वालिफाइंग डिग्री (बैचलर या मास्टर डिग्री) में किया हो अौर उसे इस विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक मिले हों. इस विषय को बीएड प्रोग्राम में टीचिंग सब्जेक्ट के नाम से जाना जायेगा.
कैसे मिलेगा प्रवेश
डीयू के बीएड कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा. यह तीन घंटे की लिखित प्रवेश परीक्षा होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे.
जानें प्रवेश परीक्षा के बारे में
परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्न चार सेक्शन में विभाजित होंगे.
सेक्शन ए : जरनल नॉलेज एवं टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 अंक के प्रश्न होंगे. इस भाग में सोशल, पॉलिटिकल, एन्वायर्नमेंटल और इकोनॉमिक मामलों में अभ्यर्थी के जरनल नॉलेज और अवेयरनेस परखनेवाले प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके साथ ही इस सेक्शन में टीचिंग-लर्निंग सिचुएशन पर अभ्यर्थी के दृष्टिकोण, समझ और प्रतिक्रिया जानने के लिए भी प्रश्न होंगे.
सेक्शन बी- रीजनिंग के प्रश्न 30 अंक के होंगे. इस सेक्शन में मैथमेटिकल, लॉजिकल एवं वर्बल रीजनिंग एबिलिटी पर आधारित प्रश्न होंगे. इसके अलावा डाटा की व्याख्या और समस्याग्रस्त स्थितियों का समाधान खोजने में अभ्यर्थी को योग्यता मापने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे.
सेक्शन सी- दसवीं कक्षा तक विषय ज्ञान पर अधारित प्रश्न 40 अंक के होंगे. इस भाग में दसवीं स्तर तक के साइंस, सोशल साइंस एवं मैथमेटिक्स की अवधारणाओं पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे.
सेक्शन डी- लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी 30 अंक (हिंदी 15 एवं इंगलिश 15 अंक) के प्रश्न होंगे. इस सेक्शन में अंगरेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अभ्यर्थी की समझ का आकलन किया जायेगा.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का पीजी एडमिशन पोर्टल http://admission.du.ac.in देखें. इसके साथ बीएड का प्रॉस्पेक्टस इस वेबसाइट http://cie.du.ac.in/ से प्राप्त कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां : अॅानलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई, 2016 है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 जून, 2016 को किया जायेगा.
विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं- 011-27667509
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement