13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्तावेस्टलैंड सौदा: बोले नकवी, घूस देने वाला जेल में और लेने वाला वेल में

नयी दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में आज अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाटप्टर सौदे की गूंज सुनाई पड़ी. मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिये जाने के बादराज्यसभा में कांग्रेस सांसद वेल में पहुंचकर विरोध करने लगे जिसके बाद भाजपा नेता और सांसद मुख्‍तार अब्बास नकवी के कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘घूस […]

नयी दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में आज अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाटप्टर सौदे की गूंज सुनाई पड़ी. मामले में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिये जाने के बादराज्यसभा में कांग्रेस सांसद वेल में पहुंचकर विरोध करने लगे जिसके बाद भाजपा नेता और सांसद मुख्‍तार अब्बास नकवी के कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘घूस देने वाला जेल में और लेने वाला वेल में’ है. आपको बता दें कि इटली की अदालत ने इस मामले में एक को सजा सुनाई है.

वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस ने लोकसभा में अगस्तावेस्टलैंड हेलीकाटप्टर सौदे पर संसद में चर्चा कराने की आज मांग की और कहा कि उसके नेतृत्व के खिलाफ इस बारे में लगाये जा रहे आरोप आधारहीन हैं. आज सुबह लोकसभा की बैठक शुरू होने पर सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि सभी समाचारपत्रों में वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे के बारे में खबरें छपी हैं और हमारी पार्टी के नेताओं के बारे में आरोप लगाये गए हैं. अगस्तावेस्टलैंड का नाम लिये बिना खडगे ने कहा, ‘‘ नाम सामने आए हैं. हमें इसके बारे में सोचना होगा. हमें इस पर चर्चा करनी चाहिए.’ इस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस विषय को प्रश्नकाल के बाद उठा सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस बारे में कहा है कि 2013 में इस सौदे में अनियमितता की बात सामने आने के बाद संप्रग सरकार ने कदम उठाया और अगस्तावेस्टलैंड को काली सूची में डाल दिया. लेकिन राजग सरकार ने इसे कालीसूची से हटाया. भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साध रही है.

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई मेरा नाम लेता है तो लेने दीजिए, मैं नाम लेने से घबराती नहीं हूं. वहीं, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने संसद परिसर में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा है कि इस मामले में मुझे जो कुछ कहना है हाउस में कहूंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की खबर बोगस न्यूज है. इस बारे में हाउस में जेटली जी स्पष्ट कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि यह साफ है कि इस सौदे में वीवीआइपी द्वारा रिश्वत लेने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें