अहमदाबाद: सामाजिक कार्यकर्ता इला पाठक का गुरुवार को यहां एक अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. इला (80) अहमदाबाद महिला कार्रवाई समूह (एडब्ल्यूएजी) की संस्थापक सचिव थीं.
मूवमेंट फार सेक्युलर डेमोक्रेसी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि इला ने आज शाम चार बजे अंतिम सांस ली. उनका कल थालतेज श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.