नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों को दिल्ली सरकर ने जेनरिक दवाएं लिखने को कहा है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एस सी एल दास ने यह आदेश जारी किया है.
आदेश में कहा गया है कि दिल्ली सरकार की दवा नीति जेनेरिक दवाएं लिखने की व्यवस्था देती है. देखा गया है कि सरकारी अस्पतालों और औषधालयों में कई डाक्टर ब्रांड के नाम से दवाएं लिखते हैं जो इस नीति के विरुद्ध है. यह आदेश सभी चिकित्सा अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए भेजा गया है.