भाजपा ने नाना पाटेकर को नॉर्थ सेंट्रल मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है
नयी दिल्ली : बॉलीवुड स्टार नाना पाटेकर अब राजनीति में हाथ आजमाने जा रहे हैं. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने उन्हें नॉर्थ सेंट्रल मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. एक भाजपा नेता ने कहा कि नाना पाटेकर इस विचार के खिलाफ नहीं है. हालांकि उन्होंने अभी फैसला नहीं किया है. बकौल भाजपा नेता हम उनके संपर्कमें हैं. हम उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक है. शिवसेना के साथ हुए समझौते के तहत नॉर्थ सेंट्रल सीट भाजपा के खाते में आयी है. इस सीट से फिलहाल बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बहन और कांग्रेस नेता प्रिया दत्त सांसद हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस सीट से महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नसीम खान को उतारने पर विचार करेगी. शिवसेना के नेता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि नाना पाटेकर नार्थ सेंट्रल मुंबई सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं. शिवसेना के नेता ने कहा कि नाना पाटेकर के राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ अच्छे रिश्ते हैं. दिवंगत बाल ठाकरे गणोशोत्सव के दौरान पूजा के लिए नाना पाटेकर के घर जाते थे. अगर नाना पाटेकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार होते हैं तो राज ठाकरे भी उनका समर्थन कर सकते हैं. नाना पाटेकर भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े हुए हैं. नाना पाटेकर प्रोजेक्ट की उस नेशनल कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य हैं
जो सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति बनवाने के लिए देशभर से लोहा एकत्रित करने के लिए काम कर रही है. भाजपा पिछले दो साल से नाना पाटेकर को अपने पाले में लाने के लिए कोशिश कर रही है. 2011 में उन्होंने महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता माधव भंडारी के साथ इस पर चर्चा भी की थी. भाजपा का मानना है कि माहिम के निवासी नाना पाटेकर नॉर्थ सेंट्रल सीट से जायंट किलर साबित हो सकते हैं. हालांकि एक समाचार पत्र ने जब नाना पाटेकर को एसएमएस भेज कर पूछा कि क्या आपने लोकसभा चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखाई है तो उनका जवाब था आपने गलत सुना है.