13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे से विमान सेवा बाधित,150 उड़ानों पर असर

नयी दिल्ली : घना कोहरा छाए रहने के कारण आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब तीन घंटे तक विमानों की आवाजाही बाधित रही जिससे करीब 150 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में विलम्ब हुआ या उनका रुख मोड़ दिया गया. हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण हवाईअड्डे पर काफी कम दृश्यता रहने […]

नयी दिल्ली : घना कोहरा छाए रहने के कारण आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब तीन घंटे तक विमानों की आवाजाही बाधित रही जिससे करीब 150 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में विलम्ब हुआ या उनका रुख मोड़ दिया गया.

हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण हवाईअड्डे पर काफी कम दृश्यता रहने से कल रात 8 बजे से आज सुबह 8 बजे तक यहां से उड़ान भरने अथवा यहां आने वाली करीब 150 उड़ानें रद्द कर दी गईं या उनका रुख मोड़ दिया गया. रात के आठ बजे से आज सुबह 8 बजे के बीच यहां से प्रस्थान करने वाली करीब 51 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यहां आने वाली करीब 39 उड़ानों को रद्द कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि आने वाली 52 उड़ानों को अमृतसर, लखनऊ और अन्य जगहों की ओर भेज दिया गया. गोवा से दिल्ली आने वाले स्पाइस जेट के एक विमान को ईंधन की कमी के कारण रात में करीब 9 बजकर 50 मिनट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. इसमें चालक दल के चार सदस्य और 132 यात्री सवार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें