नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने जीएसएलवी डी5 के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को बधाई दी है.
मोदी ने कहा, ‘‘इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को जीएसएलवी डी5 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई देता हूं. ‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारत के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों को यह सफलता दिलाने के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं.’’
उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कई घटनाएं हो रही है जिससे पता चलता है कि देश सामर्थ्यवान है.भारत ने स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ अपने रॉकेट जीएसएलवी डी 5 का आज सफल प्रक्षेपण किया. उसने संचार उपग्रह जीसैट-14 को कक्षा में स्थापित किया. इसके साथ ही भारत ऐसा कारनामा करने वाले कुछ चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया.