रायपुर: छत्तीसगढ़ की जिराम घाटी में इस वर्ष मई महीने में हुए नक्सली हमले में घायल हुए कांग्रेस नेताओं ने आज इस मांग के साथ यहां धरना दिया कि इस घटना पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और इसके पीछे जो लोग हैं उन्हें जल्द ही सजा दी जाए.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी :सीपीसीसी: के सचिव अजय शुक्ला ने यहां धरना स्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने दरभा नक्सली हमले की तत्काल राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने का आदेश दे दिया था लेकिन हमें यह कहते हुए खेद है कि रिपोर्ट को न तो सार्वजनिक किया गया और न ही दोषियों को सजा ही दी गई.’’ उन्होंने कहा कि इसी तरह से राज्य सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट का भी इंतजार है.
उन्होंने दरभा घटना के लिए जिम्मेदार सुरक्षा कमियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रमुख राजनेताओं पर एक बड़ा हमला होने के बाद भी यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आम जनों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल शेखर दत्त को सौंपे ज्ञापन में हमले के घायलों ने एनआईए और न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए और उसकी सिफारिशों के अनुरुप दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.