नयी दिल्ली:कांग्रेस पार्टी के कार्यकलापों से लगता है कि वह आम आदमी पार्टी (आप) से काफी प्रभावित है. आज दिल्ली के जंतर-मंतर में भ्रष्टाचार विरोधी रैली है. यह रैली युथ कांग्रेस की ओर से आयोजित की गयी है.
वहीं कांग्रेस पार्टी की दिल्ली इकाई का कामकाज संभालने के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस ने ‘आप’की सरकार को इसलिए समर्थन देने का फैसला किया क्योंकि उनकी पार्टी जनादेश का सम्मान करती है लेकिन वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. लवली ने कहा, ‘‘हमने जनादेश का सम्मान किया है और आप के घोषणापत्र को समर्थन दिया है, पार्टी को नहीं.’’