14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं

नयी दिल्ली: देश के उत्तरी हिस्से में जबर्दस्त कुहासे के कारण रेलवे ने आज छह ट्रेनें रद्द कर दीं जबकि दिल्ली आ रही तकरीबन सोलह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही हैं. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि जनसाधारण एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से चल रही है जबकि विक्रमशिला एक्सप्रेस और […]

नयी दिल्ली: देश के उत्तरी हिस्से में जबर्दस्त कुहासे के कारण रेलवे ने आज छह ट्रेनें रद्द कर दीं जबकि दिल्ली आ रही तकरीबन सोलह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही हैं. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि जनसाधारण एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से चल रही है जबकि विक्रमशिला एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस ट्रेने क्रमश: नौं घंटे और सात घंटे विलंब से चल रही हैं. रेलवे ने आज लिच्छवी एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी और फरक्का एक्सप्रेस सहित छह और ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की. इससे पहले 22 दिसम्बर से 53 ट्रेनों को दस दिनों के लिए रद्द करने की घोषणा की गई थी.

उत्तरी भारत में राजधानी दिल्ली और लेह सहित कई स्थानों पर आज साल का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इस वजह से पूरे उत्तर भारत में ठंड से लोगों की ठिठुरन बढ़ गई है.

आसमान साफ होने के बावजूद दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का अबतक का सबसे कम तापमान है. कल न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम था. हवा में आद्र्रता 92 और 46 फीसदी के बीच रही.

अनुमान है कि आसमान साफ रहेगा और आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रह सकते हैं. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 डिग्री सेल्सियस और पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

सबसे उत्तर की ओर चलें तो जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लेह में मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल रात लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. करगिल में भी आज मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. वहां न्यूनतम तापमान माइनस 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री कम होकर माइनस 3.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.मौसम विभाग का कहना है कि घाटी में अगले चौबीस घंटों तक मौसम ठंडा रहेगा लेकिन 31 दिसंबर को बारिश होने और बर्फ गिरने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें