13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने पर अन्ना और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अरविंद केजरीवाल को फोन किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी एवं सहयोग करने का वादा किया.प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान सिंह ने केजरीवाल को शुभकामनाएं दी और सहयोग की पेशकश की क्योंकि उन्होंने नई जिम्मेदारियां संभाली हैं.भ्रष्टाचार विरोध के […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अरविंद केजरीवाल को फोन किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी एवं सहयोग करने का वादा किया.प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान सिंह ने केजरीवाल को शुभकामनाएं दी और सहयोग की पेशकश की क्योंकि उन्होंने नई जिम्मेदारियां संभाली हैं.भ्रष्टाचार विरोध के मुद्दे पर सत्ता में पहुंचे केजरीवाल ने आज दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली.

अन्ना हजारे ने दी बधाई

रालेगण सिद्धि/नयी दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कभी उनके शिष्य रहे अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री बनने पर इस संदेश के साथ बधाई दी कि ‘राजनीति का अंतिम लक्ष्य देश की सेवा करना है. ’हजारे ने कहा कि वह खराब स्वास्थ्य के कारण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके.

उन्होंने केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को दिल्ली का प्रभार संभालने पर बधाई देते हुए उन्हें पत्र भी भेजा.उन्होंने महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कई साल तक एकसाथ काम किया….. मैं आज आपको मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई देता हूं. मैं आपके साथ आज शपथ लेने वाले अन्य लोगों को भी बधाई देता हूं. ’’

पैंतालीस वर्षीय केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज मुख्यमंत्री की शपथ दिलायी गयी जिनकी पार्टी आप ने दिल्ली की राजनीति का ककहरा फिर से लिखा.जन लोकपाल विधेयक को पारित कराने की मांग को लेकर इसी स्थान पर पहले हुई हजारे की विशाल रैलियों के दौरान केजरीवाल भ्रष्टाचार विरोधी चैंपियन के रुप में सुर्खियों में आए थे. उसके बाद वह ‘व्यवस्था परिवर्तन’ के लिए मुख्यधारा की राजनीति में उतर गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें